कार की पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर को सीट बेल्ट लगाना जरूरी, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना

Update: 2022-09-07 06:56 GMT

नई दिल्ली। देश मे बढ रहे सडक हादसो मे यात्रीयो की जान बचाने के लिए सरकार ने अब नया नियम जारी कर दिया है। जिसके तहत अब कार की पिछली सीट पर बैठे यात्रीयो को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान इसका ऐलान किया। गडकरी ने बताया कि जिस तरह कार में आगे बैठे पैसेंजर के सीट बेल्ट नहीं लगाने पर अलार्म बजता है, ऐसा ही सिस्टम अब पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए भी होगा। इसके लिए कार कंपनियों को निर्देश दिया जाएगा। गडकरी ने कहा कि पहले से ही पिछली सीट पर सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है, लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, किन अब फाइन लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुर्माना लेना मकसद नहीं है, बल्कि जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि 2024 तक सड़क हादसों में 50 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य है।


Similar News