चाची की पिटाई कर भतीजे ने जान दी, चाची भी फंदे से झूली, परिजन बोले- लंबे समय से थे प्रेम संबंध
कानपुर- कानपुर में सचेंडी क्षेत्र में शुक्रवार शाम भरे बाजार में चाची को पीटने के बाद भतीजे ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना के बाद चाची ने भी शनिवार तड़के फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। ग्रामीणों ने दोनों को करीब एक वर्ष पहले आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था, जिसके बाद उनके बीच बातचीत बंद चल रही थी। सचेंडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी पत्नी (32) व पांच बेटों के साथ रहता है। पड़ोस में ही बड़े भाई का परिवार भी रहता है। युवक ने बताया कि शुक्रवार शाम वह मजदूरी करने शहर गया था। शाम को उसकी पत्नी बच्चों के कपड़े खरीदने सचेंडी बाजार गई थी। इस दौरान बाजार पहुंचे भतीजे (35) ने भरे बाजार उसकी पत्नी की पिटाई कर दी और जहरीला पदार्थ खाकर खेतों की ओर चला गया। शाम को मजदूरी कर घर लौटे तो पत्नी ने घटना बताई। इसके बाद उसने भतीजे की तलाश शुरू की। खेतों में उसका शव पड़ा मिला। इसके बाद शनिवार तड़के महिला ने भी दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि चाची व भतीजे के बीच प्रेम संबंध थे। सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।