सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया के पिता से होगी पूछताछ
सुशात के खातों से काफी पैसों के लेन देन को लेकर भी प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने अब रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को भी समन भेजा है।
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई जांच में कई नए तथ्य सामने आने की संभावना है। दूसरी ओर सुशात के खातों से काफी पैसों के लेन देन को लेकर भी प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने अब रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को भी समन भेजा है। ईडी ने रिया के पिता को अपने साथ बैंक लाॅकर की चाबी भी लाने को कहा गया है।
सुशांत सिंह की मौत के मामले में सीबीआई ने गुरुवार को सुशांत के साथी सि(ार्थ पिठानी से सातवें दिन भी पूछताछ की। दूसरी ओर ईडी और सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती के परिवार से भी पूछताछ कर रही है। सुशांत केस के खातों से कई बार पैसे निकालने व अन्य ट्रांजेक्शन की बात सामने आने के बाद ईडी की टीम ने अब रिया के पिता को समन भेजा है। ईडी का मानना है कि रिया के पिता को इस संबंध में तमाम जानकारियां हैं। उन्हें बैंक लाॅकर की चाभी भी साथ लाने को कहा गया है।