रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू को लेकर बवाल

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू एक टीवी चैनल द्वारा दिखाया जाने पर तमाम तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं।

Update: 2020-08-28 07:35 GMT

नई दिल्ली। सुशांत आत्महत्याकांड में मीडिया ट्रायल के बीच अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू एक टीवी चैनल द्वारा दिखाया जाने पर तमाम तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं।

एक ओर एक वर्ग जहां आम जन से जुड़ी खबरों को छोड़कर सुशांत मामले की खबरों को दिखाने को एकतरफा मीडिया ट्रायल बताकर इस चैनल की सराहना की है, वहीं चैनल पर रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू दिखाए जाने को लेकर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर कहा कि ये मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग कर रहे लोगों का अपमान है। श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा कि भारत सरकार को ये देखने की जरूरत है कि एक मुख्य आरोपी को इंटरव्यू देने और पब्लिसिटी स्टंट करने का मौका नहीं मिलना चाहिए। हालांकि इसे व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता से भी जोड कर देखा जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक पक्ष उक्त टीवी चैनल की प्रक्रिया को पत्रकारिता के मानदंडों पर सही कदम बता रहा है, वहीं दूसरा वर्ग कह रहा है कि इस प्रकार आरोपियों को खुला मंच प्रदान करना उचित नहीं है। याद रहे कि रिया ने इस इंटरव्यू में तमाम आरोप लगाए।

Similar News