पेड़ से टकराने पर ट्रक में लगी आग, जिंदा जला हेल्पर

Update: 2024-05-21 09:37 GMT

बरेली- बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में पीलीभीत हाईवे पर सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। आग से जलकर हेल्पर की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। हेल्पर का शव आठ घंटे बाद निकाला जा सका। जानकारी के मुताबिक सीमेंट से भरा ट्रक बरेली से पूरनपुर जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे पीलीभीत हाईवे पर धोरेरा गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इससे ट्रक के केबिन का बायीं तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आग लग गई। चालक कूदकर फरार हो गया। हेल्पर केबिन में फंस गया था। राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, लेकिन उससे पहले ही हेल्पर की जलकर मौत हो चुकी थी। उसका शव केबिन में बुरी तरह फंस गया था। आठ घंटे बाद उसका शव निकाला जा सका।

Similar News