ट्रक ने मां-बेटी को कुचला, दोनों की मौके पर मौत

Update: 2024-05-17 08:49 GMT

बिजनौर- बिजनौर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, गांव में भी मातम छा गया। बिजनौर जनपद में बैराज रोड पर दो बाइकों में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही एक बाइक पर सवार मां-बेटी जमीन पर गिर गईं। इसी बीच एक ट्रक ने मां-बेटी को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, पुलिस ने घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, घटना के बाद बैराज रोड पर लगे जाम को पुलिस ने खुलवाया।

Similar News