चेयरपर्सन अंजू बोलीं-मैं एक अच्छे बोर्ड की मुखिया हूं...

नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की बोर्ड मीटिंग में पहुंची चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल का भाजपा में शामिल होने के बाद पहली मीटिंग में आने के कारण बोर्ड के भाजपा सदस्यों सहित मुस्लिम सभासदों ने भी किया स्वागत। चेयरपर्सन ने सभी को दिया शहर के विकास में पूर्व की भांति साथ रहने का भरोसा।

Update: 2020-10-07 12:23 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की बोर्ड मीटिंग में पहुंची चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल का भाजपा में शामिल होने पर जहां भाजपा सभासद दल के नेता पे्रमी छाबड़ा की अगुवाई में सभी भाजपा सभासदों ने फूल देकर स्वागत किया तो वहीं मुस्लिम सभासदों ने भी उनके इस फैसले पर मुहर लगाते हुए उनको जोरदार स्वागत किया।


बुधवार को पालिका बोर्ड मीटिंग में पहुंची चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल का समस्त बोर्ड के सदस्यों के साथ ही पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। पालिका सभाकक्ष में पहले स्वागत सभा का आयोजन किया गया और इसके बाद बोर्ड बैठक प्रारम्भ हुई।


यहां अपने सम्बोधन में चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे सभासदों ने मिलकर शहर और जिले को भाईचारे का एक सुन्दर संदेश दिया है। सभी को यहां पर राजनीतिक भावना से अलग शहर के विकास के लिए साथ खड़ा देखकर मेरा उत्साह और बढ़ा है। इस बोर्ड ने मेरे दलबदल के निर्णय को मुहर लगाकर मेरा आत्मविश्वास प्रबल किया है।

भाजपा में जाना ईश्वर की मर्जी से हुआ है। इसमें बड़ी बात यह रही कि हिन्दू सभासदों ने मेरे फैसले को जितनी स्वीकार्यता प्रदान की, उतना ही बैलोस समर्थन मुझे मुस्लिम सभासदों के साथ ही अन्य लोगों से भी मिला है। मुस्लिम सभासदों ने बिना झिझक के ही मेरे साथ पूर्व की भांति खड़े रहने का काम किया है।


आज यह देखकर मुझे गर्व हो रहा है कि मैं एक ऐसे निर्वाचित बोर्ड की चेयरपर्सन हूं, जिसकी सोच प्रगतिशील और विकासशील है। उन्होंने कहा कि आज शहर के विकास में हम सभी भाजपा के सबका साथ सबका विकास को सार्थक बनाने के लिए मिल जुलकर नई शक्ति के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज बोर्ड मीटिंग में शहर के विकास के कई बड़े फैसले लिये गये हैं। उन्होंने सभासदों को यह सीख भी दी कि वह वार्ड में रहकर अपनी पार्टियों की राजनीति को लेकर काम करें, लेकिन जब सदन में आये तो राजनीति नहीं शहर का विकास ही उनका ध्येय होना चाहिए।


भाजपा महिला सभासद ने किया बैठक का बहिष्कार

मुजफ्फरनगर। बोर्ड मीटिंग में हंगामा होने और महिला सभासदों की बात नहीं सुनी जाने पर भाजपा की सभासद ने बैठक से बहिष्कार कर दिया और बीच में ही उठकर चली गयी। बोर्ड मीटिंग के दौरान वार्ड संख्या 2 की भाजपा सभासद पिंकी भी शामिल थी। उनके द्वारा अपने वार्ड की कुछ समस्याओं को मीटिंग में रखने की तैयारी की गयी थी। इसमें बन्दरों को पकड़वाने के साथ ही क्षेत्र में सफाई आदि कार्य कराने की मांग के प्रस्ताव लेकर वह पहुंची थी, लेकिन उनको बोर्ड मीटिंग में प्रयास के बावजूद भी जब बोलने नहीं दिया गया तो वह अपने पति भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह के साथ बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार कर वापस घर लौट गई। 

 

Tags:    

Similar News