शक्ति क्लब में अंजू अग्रवाल ने किया राज तिलक

Update: 2020-10-25 16:06 GMT

मुजफ्फरनगर । शिव शक्ति क्लब के अध्यक्ष पति सभासद बिजेंदर पाल द्वारा रामलीला की समाप्ति के बाद आज भगवान राम के अयोध्या लौटने पर राज तिलक के प्रोग्राम का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल मौजूद रही । पालिका अध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्रीराम को तिलक किया गया उसके उपरांत सीता लक्ष्मण और हनुमान जी को तिलक किया गया। आयोजकों द्वारा बताया गया पिछले लगभग 39 वर्षों से यह कार्यक्रम चला आ रहा है और आगे भी निरंतर यह प्रोग्राम चलता रहेगा। शिव शक्ति क्लब के अध्यक्ष बिजेंदर पाल द्वारा पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को पटका पहनाकर और भगवत गीता देकर उन्हें सम्मानित किया।

पालिका अध्यक्ष के हाथों से उपस्थित क्लब के मेंबरों एवं उपस्थित सभासदों को भगवत गीता उपहार स्वरूप दिलवाई। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा शिव शक्ति क्लब के इस सुंदर अवसर पर मुझे आमंत्रित किया गया है। मैं शिव शक्ति क्लब की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देती हूं। दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए। अगर उनके जीवन को हम थोड़ा सा भी अपने अंदर लाने की कोशिश करें तो बेईमानी भ्रष्टाचार यह सभी चीजें हमारे जीवन से समाप्त हो जाएंगी। जाति धर्म हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई यह सभी हम लोगों ने पृथ्वी पर आकर बनाई है। भगवान ने सबसे पहले हमें इंसान बना कर भेजा है।

इस कार्यक्रम का संचालन बिजेंदर पाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल, शिव शक्ति क्लब के अध्यक्ष एवं पति सभासद बिजेंदर पाल, सभासद राजीव शर्मा, पूनम शर्मा, कुसुम लता, अरविंद धनगर, मनोज वर्मा शिव शक्ति दल के सरदार बलविंदर सिंह, रामकुमार बाबू सर्राफ, नीरज शर्मा, विजेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार, नितिन, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू शिव के साथ शक्ति क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News