मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता व अवतार सिंह भड़ाना (मीरापुर विधायक) का छपार टोल प्लाजा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया तथा 2 घंटे तक अंबावता पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आम जनता के लिए टोल फ्री रखा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन छपार थाना प्रभारी एवं टोल मैनजर को दिया गया जिसमें किसानों की विभिन्न मांगे रखी गई। ज्ञापन में माँग की गई कि
तीनों कृषि काले कानून वापस लिये जाये किसानों को गन्ना मिलों से उनका बकाया भुगतान दिलवाया जाये। आन्दोलन के चलते किसानों पर जो मुदकमें दर्ज हुए है, उन्हें वापस लिये जायें। छपार क्षेत्र की रोड़ पर एनएचआई की सभी लाईटें रात में बन्द रहती है , उन्हे रात में चालू किया जाये। गांव खुड्डा मोड , छपार हाईवे पर एक कट है उस पर गांव वासियों की सुविधा के लिए रेड लाईट लगायी जाये तथा ब्रेकर पट्टी बनवायी जाये । इस कट पर आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है ।
इस मौके पर स्वागत करने वालों में विधिक सेल उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष फरमान त्यागी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ब्ललू प्रधान उर्फ नांदल मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष शाह आलम, एवं मुजफ्फरनगर की टीम सभी ब्लॉक अध्यक्ष नगर अध्यक्ष ग्राम अध्यक्ष व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।