फैक्ट्री में चोरी करने वाले चार बदमाश चोरी के माल सहित दबोचे

Update: 2022-03-05 08:39 GMT

मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने नगला राई स्थित एक फैक्ट्री में चोरी करने वाले चार बदमाशों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शोएब पुत्र शाहदीन निवासी ग्राम नगलाराई थाने पर सूचना दी थी कि अज्ञात बदमाशों द्वारा उसकी फैक्ट्री में चोरी की गई है, जिसके सम्बंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के लिये भागदौड़ शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि चरथावल थानाप्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने फैक्ट्री में चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त बदमाशों में दो कबाड़ी भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश रोहित पुत्र धर्मपाल निवासी मौहल्ला शेखजादगान, चरथावल, फिरोज पुत्र इरशाद निवासी रोहाना रोड, चरथावल, नसीम पुत्र वहीद निवासी नहर बस्ती, चरथावल व नौशाद पुत्र युसूफ निवासी मुरवफान, चरथावल हैं। इनमें नसीम व नौशाद कबाड़ी हैं, जो चोरी का माल खरीदते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बैल्डिंग मशीन, लोहे की 2 प्लेट चोकोर व 01 प्लेट गोल, 1 साफ्ट व 04 एंगल, 01 पाइपरिंच, 01 हथौडी, 01 पाइप व 01 राॅड, 01 प्लास, 02 पाना, 02 रिंच, 01 पेचकश, 01 कटर मशीन, 01 जैक बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Similar News