मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत होने से हंगामा खड़ा हो गया। महिला की मौत होने से परिजनों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया। घटना के बाद सभी अस्पताल कर्मी अस्पताल से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर में रुड़की रोड पर स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में महिला का गर्भवती ऑपरेशन चल रहा था। बच्चे की डिलीवरी के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश की परंतु जब तक अस्पताल के कर्मचारी अस्पताल छोड़कर फरार हो चुके थे। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कई अस्पतालों पर लापरवाही के चलते कार्रवाई की थी। जानसठ रोड पर एक गली में चल रहा अपोलो अस्पताल भी उन्होंने सील किया था। परंतु स्वास्थ्य विभाग मौत के काल ग्रह बने इन अस्पतालों को चलाने का ठेका अवैध रूप से डॉक्टरी कर रहे लोगों को दे रहा है।