मुजफ्फरनगर । मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन के कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
आज मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने विकास भवन के कार्यालयो में औचक निरीक्षण किया। जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय मो0 उमेर कम्प्यूटर ऑपरेटर भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में इन्द्रपाल तकनीकी सहायक डूडा विभाग सागर मित्तल एस0एम0 गोरव कुमार सी0ओ0 सहकारिता विभाग राजीव लोचन संग्रह लिपिक मतस्य विभाग दीपिका रानी एफ0डी0ओ0 आनन्द कुमार एफ0ओ0 कृषि रक्षा विभाग विशु दीक्षित क0स0 लघु सिंचाई प्रदीप कुमार व0स0 कृषि विभाग प्रशान्त मलिक क0स0 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिसमे मुख्य विकास अधिकारी ने चेतावनी निर्गत करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।