संस्कार माता-पिता से और शिक्षा विद्यालय से मिलती है, जबकि अपने स्वास्थ्य का ध्यान हमें खुद ही रखना पडता हैः मनीष चौधरी
उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। संस्कार माता-पिता देते हैं, शिक्षा स्कूल से मिलती है, जबकि अपने स्वास्थ्य का ध्यान हमें खुद ही रखना पडता है, इसलिए स्वास्थ्य को चुस्त एवं दुरूस्त रखने के लिये योग ही सबसे अच्छा माध्यम है। हमें दुर्व्यसनों से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का अच्छी तरह ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास कर सकता है।
उक्त बातें प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन की ओर से होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। 'एक कदम मानवता की ओर' शीर्षक से आयोजित डिस्ट्रिक्ट लेविल योगासन चैम्पियनशिप अवार्ड सेरेमनी 2022 में आज जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 31 समाजसेवियों को सम्मानित किया, जिनमें जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, के.पी. तोमर और नवीन कश्यप आदि भी शामिल रहे। उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन देवराज, प्रेसिडेंट डा. प्रवेन्द्र दहिया एवं सेक्रेट्री जनरल अनिल शास्त्री ने भी प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा किये जा रहे कार्यो की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बच्चों का उत्साह बढाते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि आज के बच्चे और युवा पीढी योग की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कार माता-पिता देते हैं, शिक्षा हमें स्कूल से मिलती है, जबकि हमें अपने स्वास्थ्य का खुद ही रखना पडता है। यदि हम अपने शरीर को चुस्त एवं दुरूस्त रखते हैं, तो हम कामयाबी की सीढियों को आसानी से चढ पायेंगे।