साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 18000 रूपए

Update: 2022-05-20 06:08 GMT

मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी कर 18000 रूपये अपने खाते मे ट्रांसफर करा लिए जिसके बाद पीडित मौहम्मद शमीम निवासी जसवन्तपुरी थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति साइबर ठग द्वारा मनी रिक्वस्ट भेजकर 18000 रुपये की धोखाधडी की गयी है। जिसकी शिकायत पर साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि 18000 रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। अपनी सम्पूर्ण धनराशी को वापस पाकर पीडित ने साइबर हेल्प सेन्टर को धन्यवाद किया।




Similar News