नील गाय को बचाने में हुआ हादसा, युवक की मौत

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली सवार युवक ने जब नील गाय को बचाने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और दो युवक दब गए।

Update: 2021-01-29 02:18 GMT

मुजफ्फरनगर। भोपा थानाक्षेत्र में बाकरनगर मार्ग पर नीलगाय को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली रजबहे में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत दो लोग दब गए, जिनमें से चालक की मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा-थ्रू निवासी कमलकांत पाल (25) ट्रैक्टर-ट्रॉली से भाड़े का काम करता है। साथी कपिल के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत में पत्ती भरने जा रहा था। जैसे ही वह बाकरनगर मार्ग पर पहुंचा, अचानक खेत से निकलकर नीलगाय ट्रैक्टर के आगे आ गई। नीलगाय को बचाने के प्रयास में कमलकांत ट्रैक्टर-ट्रॉली से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्रॉली रजबहे में पलट गई। हादसे में कमलकांत व कपिल ट्रैक्टर के नीचे दब गए।

कपिल ने जैसे-तैसे ट्रैक्टर के नीचे से निकलकर शोर मचाते हुए ग्रामीणों को बुलाया, जिसके बाद कमलकांत को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया। घायल कमलकांत को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, घायल कपिल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।

गांव बेहड़ा-थ्रू निवासी कमलकांत की शादी पांच माह पूर्व लॉकडाउन के दौरान गांव फिरोजपुर निवासी कोमल के साथ हुई थी। युवक के परिवार में पत्नी कोमल के साथ ही पिता रंजीत पाल, मां ब्रजवती व बहन हैं। उसकी मां व बहन करीब आठ माह पूर्व मकान का छज्जा टूटकर गिरने से घायल हो गईं थीं, जिनका स्वास्थ्य अभी भी खराब है। ऐसे में युवक की अचानक मौत से परिवार पर कहर टूट पड़ा है। पत्नी कोमल के साथ ही उसकी मां व बहन की भी कमलकांत की मौत की सूचना मिलने से हालत बिगड़ गई, जिन्हें परिजनों ने बामुश्किल संभाला।

Tags:    

Similar News