तहसील आपके द्वार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को किये गए स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरण
मुजफ्फरनगर कैबिनेट मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील सदर के ग्राम हरिनगर झबरपुर में तहसील आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कैबिनेट मंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की प्रगति एवं गुणवत्ता के सम्बन्ध में विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया। ग्राम के आम किसानों से वार्ता की, समस्याओं के सम्बन्ध में पूछा भी गया, तहसील आपके द्वार कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, निकिता शर्मा, तहसीलदार सदर राधेश्याम एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे. तहसील आपके द्वार कार्यक्रम में राजस्व, विकास, कृषि, समाज कल्याण, अपूर्ति, पुलिस, विद्युत, चिकित्सा, पशुपालन, महिला कल्याण विभाग, स्वयं सहायता समूह महिलाओं के, जिला बेसिक शिक्षा विभाग, श्रम विभाग,आदि विभाग से सम्बन्धित कैम्प लगाये गये, कैबिनेट मंत्री ने लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। मंत्री जी को सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं से अवगत कराया,जिस पर माननीय मंत्री जी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए इसी तरह के आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहे, जिससे लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी हो तथा उस योजना का बह लाभ भी ले सके। मंत्री जी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तहसील आपके द्वार कार्यक्रम में ग्राम वासियों द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु आज जो प्रार्थना पत्र दिए गए हैं उन प्रार्थना पत्रों में जिनका शीघ्र निस्तारण हो सके, उसका तत्काल निस्तारण कराए। जिससे उसी समस्या को लेकर बार-बार उसे तहसील स्तर पर भागना ना पड़े, इसका एक ही बार में निस्तारण हो जाए।
तहसील आपके द्वारा कार्यक्रम में स्थानीय किसानों एवं ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया तथा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित अपनी अपनी समस्याओं को \कैबिनेट मंत्री के सामने रखा गया। वही अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) व उपजिलाधिकारी सदर ने समस्याओं के निस्तारण किया गया, किसानों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी सदर द्वारा जमीनी स्तर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया । तहसील आपके द्वार कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र, राजस्व विभाग की तरफ से (खतौनी) उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला के लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र,कृषि विभाग की तरफ से ट्रैक्टर की चाबी, थ्रेसर,रोटावेटर,सोलर पंप, सहित अन्य कृषि यंत्रों, पीएम किसान सम्मन निधि के लाभार्थियों प्रमाण पत्र आदि को लाभार्थियों को वितरण किया गया।
कैबिनेट मंत्री को स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि प्रशासन की यह बहुत अच्छी पहल है। हमें अपने ग्राम में समस्याओं का समाधान मिल रहा है । विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा उपस्थित सभी लोगों से गौरैया बचाने की अपील की गई । मंत्री जी ने विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर सभी लोगों से कहा की घर के आंगन में घूमने वाली गौरैया को पीने का पानी तथा घोंसला अपने घर में उसके लिए अवश्य रखें।