औलिया अब्दुल्ला की मजार के आसपास गंदगी रोकने का प्रबंध किया जायेः रौनक अली

Update: 2020-12-21 10:58 GMT

मुजफ्फरनगर। रौनक अली ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर नेहरू वाटिका ;कम्पनी बागद्ध में बनी औलिया अब्दुल्ला की मजार के समीप जंगली जानवरों द्वारा की जा रही गंदगी को रोकने तथा व्यापक इंतजाम करने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार रौनक अली ने जिला प्रशासन को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि नेहरू वाटिका ;कम्पनी बागद्ध, जो कि नगरपालिका परिषद्, मुजफ्फरनगर के अंतर्गत आता है और वहां सभी धर्मों के लोग सुबह-शाम घूमते हैं, जहां पर काफी पुराना औलिया अबदुल्ला का मजार भी है, जिसमें सभी धर्मों के लोग आस्था रखते हैं, वहां पर जंगली जानवरों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि मजार पर गंदगी को रोकने के लिये वहां सम्बन्धित विभाग को अवरोधक लगाने तथा मजार पर टाईल्स बिछवाने के निर्देश दें, ताकि मजार पर किसी प्रकार की कोई गंदगी जंगली जानवर नहीं फैला सकें। 

Tags:    

Similar News