चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल-13 दिन में लागू कराया बोर्ड का फैसला
दो साल से बंद एटूजेड प्लांट में कूड़ा हटाने का काम यु( स्तर पर जारी, कंपनी लगायेगी 75 लाख की मशीन। शहर के विकास कार्यों और सफाई अभियान को परखने के लिए चेयरपर्सन ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने विकास के प्रति अपनी प्राथमिकता को हमेशा ही साबित करने का काम किया है। उन्होंने 13 दिन में ही शहर की सफाई व्यवस्था के लिए एक बड़ा फैसला लागू कराने का काम किया है। इस फैसले के तहत दो साल से बन्द चल रहा एटूजेड सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट अब शुरू हो रहा है। गुरूवार को प्लांट पर कंपनी के द्वारा जेसीबी और पोकलेन मशीन से कूड़े के ढेर को खत्म करने का काम प्रारम्भ करा दिया गया है।
बता दें कि नवम्बर 2018 में बन्द हुए किदवईनगर के एटूजेड प्लांट में फिर से कूड़े के निस्तारण का काम प्रारम्भ कराया गयाय है। इसके लिए पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के साथ पालिका बोर्ड के कटिब( होने के कारण कूड़ा प्लांट के संचालन के लिए 7 अक्टूबर 2020 को आयोजित बोर्ड बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई। इसके 13 दिन बाद ही पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने इस निर्णय को क्रियान्वयन तक पहंुचाया। इसमें गाजियाबाद की फर्म को ठेका स्वीकृृत हुआ है। अनुबंध के अनुसार संबंधित ठेकेदार वहां पूर्व से पालिका का लगा हुआ।
यह कंपनी 39 लाख 50 हजार में सुचारु संचालन करते हुए प्लांट पर जैविक खाद तैयार करेगी। इसके अतिरिक्त लगभग 75 लाख रुपए की एक आधुनिक मशीन फर्म अपने स्वयं के खर्च पर लगाएगी। फर्म के द्वारा कूड़ा प्लांट पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया गया है। पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर कूड़े से अटे एटूजेड प्लांट के मशीनरी वार्ड में गुरूवार को जेसीबी एवं पोकलेन मशीन की सहायता से सफाई कराए जानी प्रारंभ कराई गई। ठेकेदार को पालिका अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि 60 दिन में इस कार्य को पूर्ण करते हुए कूड़े का निस्तारण कराएं।
इसके साथ ही पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर पुराना कूटेसरा अड्डा जीटी रोड क्रासिंग की बड़ी पुलिया की मैनुअली सफाई कराई गई एवं पुलिया के एक कोने में निकली सिल्ट को जेसीबी मशीन के माध्यम से बाहर निकलवाकर सफाई कराई गई। स्थलीय निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष द्वारा नाला गैंग के सफाई मित्रों के किए गए कड़ी मशक्कत पूर्ण कार्य की सराहना भी की गई।
इस बड़ी पुलिया की सफाई होने से मोहल्ला गाजावाली, गंगारामपुरा, रैदासपुरी, ब्रह्मपुरी, मल्हुपुरा, जसवंतपुरी, साकेत कालोनी, इंदिरा कालोनी, आनंदपुरी आदि क्षेत्रों की जल निकासी सुचारू हो सकेगी। बड़ी पुलिया की सफाई होते ही पानी के बहाव में भी एकदम से काफी अंतर आया। रुड़की चुंगी से मदीना चौक लिंक रोड पर जेसीबी मशीन एवं मैनुअली नाला सफाई का कार्य कराया गया। मोहल्ला रैदासपुरी पंजाबी मंदिर के सामने तथा मोहल्ला गांधी कालोनी में सभासद प्रेमी छाबड़ा के वार्ड में भी मैनुअली नाला सफाई अभियान जारी रहा।
इसके अतिरिक्त मोहल्ला लोहिया बाजार, अबूपूरा, खादरवाला, खालापार टंकी तथा मीनाक्षी चौक, शिव चौक आदि मुख्य सड़कों पर मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य भी कराया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के साथ सभासद अरविंद धनगर, समाजसेवी संदीप मित्तल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।