तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए अपने जौहर

Update: 2024-10-03 13:34 GMT

खतौली। पिकेट इन्टर कालेज खतौली के प्रधानाचार्य कैरल सैम्विल हर्बट सिंह ने बताया कि चार दिवस तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तृतीय बालक वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। 100 मीटर दौड प्रतियोगिता सीनियर में पवन कुमार ने प्रथम स्थान, शनि ने द्वितीय स्थान एवं अजीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड जूनियर वर्ग में कृष्णा ने प्रथम स्थान, विदेश ने द्वितीय स्थान एवं लक्ष्यपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड सबजूनियर वर्ग में देव ने प्रथम स्थान, हर्ष ने द्वितीय स्थान एवं चिराग दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद प्रतियोगिता सीनियर में अभिषेक ने प्रथम स्थान, वंश कुमार ने द्वितीय स्थान एवं पवन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड सबजूनियर में चिराग दीक्षित ने प्रथम स्थान, बादल ने द्वितीय स्थान एवं शगुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड जूनियर में सागर ने प्रथम स्थान, कृष्णा ने द्वितीय स्थान एवं अनुराग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड सीनियर में नमन कुमार ने प्रथम स्थान, परवेज ने द्वितीय स्थान एवं अजीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक सीनियर में अंगद राणा ने प्रथम स्थान, विशु मोतला ने द्वितीय स्थान एवं वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद सबजूनियर में शगुन ने प्रथम स्थान, देव ने द्वितीय स्थान एवं हर्ष राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड जूनियर में वंश राठी ने प्रथम स्थान, अनुज ने द्वितीय स्थान एवं हर्ष राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गोला फेंक जूनियर में अभिषेक ने प्रथम स्थान, गौरव ने द्वितीय स्थान एवं उसमान अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड सीनियर में तुषार ने प्रथम स्थान, अनिकेत ने द्वितीय एवं परवेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक सबजूनियर में हर्ष राठी ने प्रथम स्थान, अनिरूद्ध ने द्वितीय स्थान एवं चिराग दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड सबजूनियर में देव ने प्रथम स्थान, शिवम ने द्वितीय स्थान एवं अश्वनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद जूनियर में सागर ने प्रथम स्थान, गौरव सिवाच ने द्वितीय स्थान एवं विदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक सीनियर में निखिल ने प्रथम स्थान, वंश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड सीनियर में तुषार ने प्रथम स्थान, अभिषेक ने द्वितीय स्थान एवं विनय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक जूनियर में गौरव ने प्रथम स्थान, अनमोल ने द्वितीय स्थान एवं भानु पुण्डीर तथा वंशित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड जूनियर में अक्षय ने प्रथम स्थान, वंश राठी ने द्वितीय स्थान एवं सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक सबजूनियर में अनिरूद्ध ने प्रथम स्थान, वंश सोम ने द्वितीय स्थान एवं बादल तथा सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड जूनियर में विराठ राठी ने प्रथम स्थान, अनुज ने द्वितीय स्थान एवं अक्षय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड सीनियर में सौरभ कुमार ने प्रथम स्थान, आयुष ने द्वितीय स्थान एवं शनि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रदीप लाल, विकास मोतला, शुभम पाल, विक्रांत चौधरी, कृष्णपाल, विक्रम, रविन्द्र कुमार आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

Similar News