फरियादियों तक पहुंच डीएम सेल्वा ने सुनी समस्याएं

Update: 2020-09-24 10:07 GMT
फरियादियों तक पहुंच डीएम सेल्वा ने सुनी समस्याएं
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा प्रतिदिन ही जनता की शिकायतों और समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया जाता है,


लेकिन गुरूवार को जब डीएम सेल्वा अपने कार्यालय से निकलकर कोर्ट में वादों की सुनवाई के लिए जा रही थी, तो वह अचानक ही कार्यालय के सामने अपनी फरियाद लेकर आये लोगों की भीड़ जुटी देकर ठिठक गयी।

डीएम सेल्वा भीड़ को देख कर चौक गई, उन्होंने भीड़ के पास रुक कर लोगों से बातचीत करते हुए उसकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। इनमें से कुछ लोगों ने अपनी समस्याएं अलग-अलग डीएम सेल्वा कुमारी को बताई। उन्होंने इन लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और वहां पर मौजूद एडीएम प्रशासन को निस्तारण कराने के लिए आदेशित किया।

Tags:    

Similar News