उद्यमी अभिषेक अग्रवाल ने की सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात

उत्तराखंड में निवेश करने के लिए धामी ने दिया न्यौता, अभिषेक ने स्वामी कैलाशानंद गिरी का भी लिया आशीर्वाद

Update: 2021-09-29 11:27 GMT

मुजफ्फरनगर। जिले के प्रमुख उद्योगपति एवं पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के पुत्र अभिषेक अग्रवाल ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान वहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 108 स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व अभिषेक अग्रवाल के बीच राजनीतिक व व्यापार से संबंधित चर्चाएं हुई। अभिषेक अग्रवाल ने युवा मुख्यमंत्री को प्रदेश में अच्छा व्यापारिक माहौल देने के लिए और युवाओं के लिए नौकरियांे और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयास करने के लिए आभार व्यक्त किया, मुख्यमंत्री ने भी अभिषेक अग्रवाल को उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड में निवेश करने वाले सभी व्यापारियों का स्वागत करती है और व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिये संकल्पित है। इस दौरान अभिषेक अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुजफ्फरनगर आने का न्योता दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराकर अपनी सहमति दी और बहुत जल्द मुजफ्फरनगर आने का भरोसा उनको दिया। इस दौरान पुरोला से भाजपा विधायक राजकुमार व सौरभ मित्तल भी अभिषेक अग्रवाल के साथ उपस्थित रहे।

Similar News