लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

किसान अपने जमीन के कागज को लेकर गया था। इसमें लेखपाल की रिपोर्ट लगनी थी। इसके लिए लेखपाल ने किसान को बहला-फुसलाकर 1000 रुपये की रिश्वत ली गई ।

Update: 2021-09-17 07:02 GMT

मुजफ्फरनगर। जिले में एक और लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है। मामले के सामने आने के बाद एसडीएम सदर दीपक कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। लेखपाल के ऊपर मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है।

वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताया गया है कि लेखपाल द्वारा एक किसान से रिश्वत ली गई। किसान अपने जमीन के कागज को लेकर गया था। इसमें लेखपाल की रिपोर्ट लगनी थी। इसके लिए लेखपाल ने किसान को बहला-फुसलाकर 1000 रुपये की रिश्वत ली गई । समाजसेवी सुमित मलिक तहसील में किसी कार्य से गए थे, जब लेखपाल के कार्यालय की तरफ से गुजरे तो लेखपाल द्वारा एक किसान से रिश्वत ली जा रही थी। तभी सुमित मलिक द्वारा वीडियो बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि खुलेआम लेखपाल आम किसानों से रिश्वत लेकर काम करने की होड़ में लगे हुए हैं। किसान को परेशान करने का जिम्मा लेखपालों ने ले रखा है। बिना रिश्वत के लेखपाल कार्य करना उचित नहीं समझता बार बार किसानों को चक्कर कटवाने का काम करते हैं। उन्होंने मांग की है कि ऐसे लेखपालों के खिलाफ उच्च अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। भविष्य में किसानों को परेशान लेखपाल द्वारा ना किया जा सके ना ही रिश्वत ली जा सके।

Similar News