कोक्को ने भाजपा से छीनी 4 सीट, शहर में कपिल का जलवा
- खतौली में विक्रम सैनी का जादुई तिलिस्म को नहीं तोड़ पाया गठबंधन का सियासी समीकरण - बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी और मीरापुर में गठबंधन प्रत्याशियों ने भाजपा को पछाड़ा - मीरापुर में भाजपा को भारी पड़ा पैराशूट प्रत्याशी, अप्रत्याशित रहा सदर सीट का चुनाव परिणाम
सवेरे आठ बजे डाक मत पत्रों के साथ मतगणना प्रारम्भ हुई और भारी ऊहापोह भरी स्थिति में करीब 8.30 ईवीएम से गणना शुरू करा दी गयी थी। इसके बाद सभी 6 सीटों पर राउण्डवार मतगणना उतार चढ़ाव से चलती रही। शुरूआत में ही मतगणना के दौरान 6 में से 3 सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों को भाजपा के प्रत्याशियों ने बढ़ी बढ़त लेकर पीछे करने का काम किया था। इनमें खतौली से राजपाल सैनी, शहर से कपिल देव और चरथावल से सपना कश्यप ने पहला राउण्ड बढ़त से शुरू किया था, लेकिन परिणाम आने पर यह तस्वीर बदलती नजर आई। परिणाम में जिले में से 6 सीटों का चुनाव परिणाम भाजपा के लिए घातक रहा। यहां पर भाजपा 2017 के मुकाबले अपनी 4 सीटों को नहीं बचा पाई और दो ही सीट मुजफ्फरनगर सदर और खतौली में जीत हासिल कर पाई, जबकि मीरापुर, चरथावल, बुढ़ाना और पुरकाजी में सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों ने बड़ी जीत हासिल की है। चरथावल और मुजफ्फरनगर सदर सीट का चुनाव परिणाम अप्रत्याशित रहा है।
मुजफ्फरनगर सदर सीट पर 26 राउण्ड तक मतों की गिनती का कार्य चला। यहां पर भाजपा के कपिल देव अग्रवाल ने बड़ी जीत हासिल की है। यहां पर अंतिम राउण्ड में भाजपा के कपिल देव को 2995 और गठबंधन के सौरभ स्वरूप को 3144 वोट मिली। इस सीट पर हुए सियासी मुकाबले में कुल वोट 358305 में से 224248 ने वोट डाला इसमें से भाजपा के कपिल देव ने 111149 वोट हासिल किये, जबकि उनके मुकाबले रालोद प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी को 92566 वोट ही मिल पाये। यहां राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 18583 वोट हासिल कर हैट्रिक लगाने के साथ ही अपनी तीन जीत में सबसे बड़े अंतर से अपनी सीट बचाने का काम किया। इस सीट पर बसपा प्रत्याशी पुष्पांकर पाल को 10650 और कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध शर्मा को 1682 वोट मिले हैं। औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी मौहम्मद इन्तजार को 3740 और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सभासद परवेज आलम 723 मत पा सके।