सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व विधायक मदन भैया ने 13135 मतों के अंतर से लीड को कायम रखते हुए भाजपा को लगातार पछाड़ने का अपना सफर जारी रखा है। यह 20वें राउण्ड तक गिने गये 1 लाख 35 हजार 753 वोटों में से मदन भैया को 71111 मत और भाजपा की राजकुमारी सैनी को 57976 मत मिले हैं। खतौली की मतगणना में करीब 44 हजार मतों की गणना अगले 7 राउण्ड में की जानी है। ऐसे में 13 हजार की लीड़ उतारने की चुनौती भाजपा के सामने है, सूत्रों का कहना है कि अब जो बूथ खुलेंगे, उनमें अधिकांश गठबंधन के प्रभाव वाले ही हैं। ऐसे में मदन भैया इस चुनाव में बड़े अंतर की जीत की ओर बढ़ रहे हैं।