मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसैन वैश्य उत्थान सोसायटी के जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट के संचालन में नई मण्डी स्थित मेहता क्लब पर वैश्य शिरोमणि महाराज अग्रसैन महराज के 5144 वां जन्म उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
जिसका नेतृत्व व संचालन जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अंजू अग्रवाल (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद्, मु.नगर), गौरव स्वरूप ( पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ), कृष्ण गोपाल मित्तल ( व्यापारी नेता ), संजय अग्रवाल ( भाजपा नेता ) रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा महाराज की के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। उसके पश्चात् आरती की गयी तथा देसी घी के 51 किग्रा . हलवे का भोग लगाया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गौरव स्वरूप ने कहा कि आज वैश्य समाज के अन्दर एक जागृति पैदा हो गयी है महमारी के चलते हुए भी इतनी संख्या में लोगों का भाग लेना अपने आप में एक समाज के लिए अच्छा प्रयास हैं उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर 2020 को एक निःशुल्क बस जो अग्र बन्धुओं को अग्रोहा धाम लेकर जायेगी जो जाना चाहे वह कृष्णापुरी में अरविन्द गोयल से सम्पर्क कर सकता है। नगर पालिका चैयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसैन एक चक्रव्रती सम्राट थे जिन्होंने समाज को एक रूपया एक ईट का आह्वान कर समस्त समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था। कृष्ण गोपाल मित्तल व राजीव मोहन गोयल व संजय अग्रवाल ने कहा कि समाज को आज ऐसे व्यक्तियों की आवश्यकता है जो समाज को आगे की ओर ले जा सके और शीघ्र ही समाज के जरूरत मंद लोगो के लिए एक फण्ड की व्यवस्था की जायेगी। जिससे सम्पूर्ण समाज लाभान्वित हो सकें। शलभ गुप्ता एडवोकेट एवं सुदेश गर्ग ने संयुक्त रूप से आने वाले सभी आगन्तकुओं का पटका पहनाकर स्वागत किया। नई मण्डी स्थित बिन्दल बाजार के चौराहे पर हलवे व चाय का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकल्प जैन ( सभासद ), विकास गुप्ता ( सभासद ), दीपक गोयल ( पूर्व सभासद ), अमित गुप्ता एडवोकेट, आशु गुप्ता ( पूर्व सभासद ), अमरीश कुमार जी, अरविन्द गोयल, विपिन गुप्ता, राजीव बंसल, विवेक तायल, विकास अग्रवाल, सुभाष चन्द मित्तल, मदन मोहन बंसल, गुड्डू मित्तल, महेश मित्तल एडवोकेट, डा . रूबीना गुप्ता, अंकुर जैन, श्रीमती अनीता राजवंशी, अभय गुप्ता, अजय गुप्ता, रचित गोयल, दीपक गर्ग, अश्वनी गुप्ता, विश्वदीप गोयल आदि मौजूद रहे।