एक नई परंपरा का गवाह बना महावीर चौक, सामूहिक राष्ट्रगान में देशभक्ति की सुंगध फैली

शहर का सबसे प्रमुख व्यस्ततम चौराहा महावीर चौक आज एक नई परंपरा का गवाह बना है। आज सुबह महावीर चौक पर देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम सामूहिक राष्ट्रगान में जोश व जज्बे के साथ लोगों ने शामिल होकर देश के महान अमर शहीदों को याद किया और देश में सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने का संकल्प दोहराया।

Update: 2022-07-01 08:23 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर का सबसे प्रमुख व्यस्ततम चौराहा महावीर चौक आज एक नई परंपरा का गवाह बना है। आज सुबह महावीर चौक पर देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम सामूहिक राष्ट्रगान में जोश व जज्बे के साथ लोगों ने शामिल होकर देश के महान अमर शहीदों को याद किया और देश में सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने का संकल्प दोहराया। जनपद की समाजसेवी टीम ने हिंदू महासंघ के साथ मिलकर नगर के व्यस्ततम चौराहे महावीर चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया, जिसमें बडी संख्या में शिक्षकों, छात्रछात्राओं व समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। हिंदू महासंघ के संरक्षक व जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा पिछले एक वर्ष हर महीने की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है। मनीष चौधरी के नेतृत्व में लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य आज महावीर चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जैनकन्या इंटर कॉलेज नई मंडी की प्रधानाचार्या कंचन प्रभा शुक्ला ने भी अपने विचार रखे और कार्यक्रम की सराहना की। , स्काउट गाइड छात्राओं ने वंदेमातरम का गायन किया। जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या व जिला गाइड मुख्य आयुक्त कंचन प्रभा शुक्ला, जिला स्काउट कमिश्नर' भारत भूषण अरोड़ा, प्रभा दहिया, श्रीमती किरण, एसडी इंटर कॉलेज के अध्यापक अजय गुप्ता, कुमारी ज्योति, अनुज कुमार विशेष रुप से उपस्थित रहे और देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम की सराहना की। भविष्य में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान महेश ज्ञानदीप उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सदर बाज़ार के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मेरठ सेवा समाज से कुलदीप त्यागी, दीपक कुमार, प्रवीण, नितिन कुमार, जयदेव सिंह पंवार, भारतवीर प्रधान, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, नवीन कश्यप, विक्की चावला, नदीम अंसारी, हंसराज कश्यप आदि मौजूद रहे।

Similar News