मुजफ्फरनगर.......रात्रि ढ़ाई बजे शिवचौक पर पहुंचे एसएसपी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रात्रि ढ़ाई बजे बजे शिवचौक पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

Update: 2022-07-25 06:06 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में कावड या़त्रा को सकुशल सम्पन्न कराने तथा श्रावण मास का द्वितीय सोमवार होने के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल रात्री में ढाई बजे शिवचौक पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सोमवार सुबह से ही डाक कांवड़ चलना शुरू हो गई। पुलिस प्रशासन ने डाक कांवड़ के मद्देनजर रूट डायवर्जन किया है। पुलिस ने शिवरात्री तथा सोमवार को डाक कांवड़ चलने के मद्देनजर ई रिक्शा का संचालन कम करने का अनुरोध किया है। विशेष तौर से मीनाक्षी चौक तथा अस्पताल तिराहा पर ई रिक्शा संचालन में अहतीयात बरतने की हिदायत दी है।



एसएसपी विनीत जायसवाल ने ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को द्वितीय सोमवार पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड के दृष्टिगत सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों की हरसम्भव सहायता करने तथा किसी भी छोटी-बडी सूचना से उच्चाधिकारीयों को अवगत कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह,पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय , सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।


Tags:    

Similar News