मुजफ्फरनगर। मनकामनेश्वर महादेव शिव मन्दिर, भरतिया कॉलोनी नई मंडी मे मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा गीतापाठ, भजनभाव एवं हनुमान चालीसा का भव्य आयोजन किया गया।
महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि मनकामनेश्वर महादेव शिव मन्दिर,भरतिया कॉलोनी ,नई मंडी मे मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य गीता पाठ व भजन भाव एवं हनुमान चालीसा सुबह 10:00 बजे से विद्वान पंडित भगवताचार्य पण्डित अरूण मिश्रा (स्वामी) जी के सौजन्य से मनकामनेश्वर महादेव शिव मन्दिर ,भरतिया कॉलोनी,नई मंडी, मुजफ्फर नगर में अयोजित किया गया। जिसमे सैकडो की संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।जिसमे सर्व प्रथम विद्वान पण्डित जी के विधिवत पूजन के पश्चात ,अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप, भगवत स्तुति प्रार्थना गीता मंत्र, गीता जी के बारहवे अध्याय (भक्तियोग),अष्टा दश श्लोकी गीतापाठ जी का पाठ भाव पूर्वक कराया गया तथा बताया कि यह गीता जी का सार है तत्पश्चात विद्वान पण्डित जी दवारा रामनवमी एवं धर्म की महिमा को बहुत सुंदर ढंग से समझाया तथा मन्दिर के जीर्णोद्धार के बारे मे बताया एवं सुंदर भजन से सभी भक्त जनो को भाव विभोर किया। भजनों की श्रृंखला में सर्वप्रथम अजय गर्ग जी द्वारा राम आयेंगे, भक्तो के घर भी साँवरे आते रहा करो, राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रस्तुत शबरी जी की महिमा एवं राम जी के बधाई भजन पर सभी उपस्थित श्रद्धालु जन झूम उठे।
तत्पश्चात योगेश्वर प्रार्थना, गीता जी की आरती तथा भजन भावों से सभी श्रोताओं को सराबोर कर दिया । कार्यक्रम के अंत मे पण्डित अरूण मिश्रा जी द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भाव पूर्वक कराया गया तथा शिवआरती की गई। जियो गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार के रामबीर सिंह द्वारा उपस्थित लगभग दो सौ श्रद्धालुओ का आभार प्रकट किया गया तथा गीतापाठ के लाभ पर चर्चा की। अंत मे प्रसाद वितरण तथा भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह , सुभाष गोयल, अजय कुमार गर्ग, सुभाष गर्ग, पण्डित अरूण मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, अशोक शर्मा, विपिन गुप्ता, मांगेराम, अशं, अंकित मिश्रा, अमित, प्रदीप, राजकुमार, अजय गर्ग, हरीश , संदीप, जितेंद्र , नवीन, प्रमोद, दीपक , हरीश चावला, मंयक त्यागी , कमल किशोर, गोपाल गर्ग, रीतू सिंघल, मिनाक्षी गर्ग, गरिमा गोयल, शिल्पा, उषारानी, सुशीला , पिरयानशी , केशना, अर्चना, अलका, मंजू, कविता, अनिता, कविता, सोनिया,उमा , लक्ष्मी , लता, कृष्णा, रश्मि , जनक दुलारी, बबीता, ममता, सुकर्मा शर्मा, रूपा, रितिका, शशी, प्रेमलता, रीता,नीलम, मंजू , रीता आदि सैकडों भक्तो का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर सचिव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण भी सम्मिलित हुए, गीतापाठ के सदस्यो द्वारा उन्हे गीतापाठ पत्रिका की प्रति भी भेंट की गयी। यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।