आठ बडे बकायादारों की संपत्ति 1 अक्टूबर को नीलाम होगी
तहसीलदार सदर अभिषेक सिंह ने बताया है कि जनपद के 8 बड़े बकायेदारों पर करोड़ों रुपए की सरकारी धनराशि बकाया है, जिन्होंने अब तक बकाया जमा नहीं किया है।
मुजफ्फरनगर। तहसील सदर में आठ बडे बकायादारों की संपत्ति 1 अक्टूबर को नीलाम की जाएगी। प्रशासन ने करोड़ों रुपए की सरकारी नीलामी के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
तहसील सदर में 1 अक्टूबर 2021 को एसडीएम सदर दीपक कुमार व तहसीलदार सदर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जनपद के 8 बड़े बकायेदारों पर करोड़ों रुपए की संपत्ति का नीलामी तहसील परिसर में छूटेगी जिसकी नीलामी को लेकर प्रशासन ने नोटिस भी जारी कर दिया है। तहसीलदार सदर अभिषेक सिंह ने बताया है कि जनपद के 8 बड़े बकायेदारों पर करोड़ों रुपए की सरकारी धनराशि बकाया है, जिन्होंने अब तक बकाया जमा नहीं किया है। उनके खिलाफ कुर्की के वारंट चस्पा कर दिए गए हैं और 1 अक्टूबर को यह कुर्की तहसील सदर में होगी लेकिन अगर यह आठ बड़े बकायादार बकाया जमा कर देते हैं तो इनकी नीलामी व कुर्की नहीं होगी वही जनपद में अन्य जो भी बकायादार हैं, वह अपना अपना समय पर तहसील में बकाया जमा कर दें जिससे नीलामी में कुर्की से बचा जा सके। लगातार प्रशासन बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई कर रहा है और चेतावनी के साथ-साथ सहूलियत भी दे रहा है। जिससे बकायादार नीलामी और कुर्की से बच सके।