संजीव बालियान ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, मुजफ्फरनगर के लिए मांगी ये सौगात
मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान अपने जनपद के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। मुजफ्फरनगर के 9 दशक पुराने रेलवे स्टेशन को एक नया रूप देने की योजना को स्वीकृत कराने के बाद अब उनके द्वारा डेडिकेटिड फ्रेट कारिडोर के लिए मुजफ्फरनगर में एक लोजिस्टक हब बनाने की मांग रेल मंत्री से की गयी है।
इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर मुजफ्फरनगर के उद्योगों और व्यापार को दृष्टिगत रखते हुए मंसूरपुर में एक लोजिस्टक हब बनाने की मंजूरी देने का आग्रह किया है।