चरथावल क्षेत्र मे डकैती डालने वाले बदमाश पुलिस ने दबोचे, एक माह पहले दिया था घटना को अंजाम
घर में घुसकर वादी व वादी के परिजन को बन्धक बनाकर डाली थी डकैती, लुटा गया करीब दो लाख का माल बरामद
मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कयामपुर मे पिछले महिने घर मे घुसकर परिजनो को बंधक बनाकर बदमाशो ने लुट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी। जिसमे बदमाशो द्वारा घर मे रखे सोने और चांदी के जेवरात लुट कर फरार हो गए थे। एस पी सिटी विजय वर्गीय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि दिनांक 21/22.05.2022 की रात्रि को थाना क्षेत्र चरथावल में अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी व वादी के परिजन को बंधक बनाकर घर से सोने चांदी की चीजें लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना चरथावल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना वादी के बयानो व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियोग में धारा-395 भादवि में तरमीम किया गया। दिनांक 26.06.2022 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा उपरोक्त डकैती के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए रौनी हाजीपुर नहर पुल से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण मुजम्मिल पुत्र मोहब्बत अली निवासी ग्राम मवासी थाना थानाभवन, शामली। सालिक पुत्र जाहिद निवासी भैसानी इस्लामपुर थाना थाना भवनए शामली। है। जिनके तीन साथी अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है। फरार बदमाशो मे जाबिर पुत्र उमर मोहम्मद निवासी भैसानी इस्लामपुर थाना थाना भवन, शामली। रिजवान उर्फ प्रधान पुत्र आदिल निवासी भैसानी इस्लामपुर थाना थाना भवन, शामली। बल्लू उर्फ मुर्करम पुत्र अली निवाज उर्फ निवाजा निवासी भैसानी इस्लामपुर थाना थाना भवन, शामली है।
पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से लुटी गई कानो की बाली 04 जोड़ी पीली धातु, झुमकी 01 जोडी पीली धातु अंगूठी मर्दानी 01 पीली धातु , अंगूठी जनानी 01 पीली धातु ,कुण्डल 02 जोडी पीली धातु , गले का हार 01 पीली धातु, बुन्दे . 01 जोडी पीली धातु ,गले की चैन 01 पीली धातु, पायल 02 जोडी सफेद धातु , हथफूल 01 जोड़ी, सफेद धातु, टीका 01 सफेद धातु, गुठले , 02 जोड़ी, सफेद धातु , पैर छल्ले/ चुटकी 4 जोडी सफेद धातु, अंगुठी 02 जनानी सफेद धातु, घटना में प्रयुक्त 01 स्वीफ्ट डिजायर कार न0 U.P 15 BE 3801 तथा 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मुजम्मिल उर्फ मोहब्बत उपरोक्त डकैत/चोर प्रवृत्ति का अपराधी है, जिस पर विद्धुत अधिनियम एवं शस्त्र अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में डेढ दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं, तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।