मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला जनकपुरी में युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट का वीड़ियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया है। जिन्हे छुडाने के लिए थाने पर उनके परिजनों की भीड जमा रही। पुलिस इस मामले में सख्त कार्यवाही करने की बात कह रही है।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मौहल्ला जनकपुरी स्थित एक कन्फैक्शनरी दुकान का मालिक अपनी दुकान पर युवकों को बैठाकर सिगरेट पिलाता है। यहां युवकों को बीच आपस में अक्सर कहासुनी व मारपीट हो जाती है। बीती शाम दो युवकों के बीच हुए कहासुनी में विकराल रूप ले लिया। एक युवक ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। बाइक पर सवार होकर आये हमलावरों ने वहां मौजूद कुछ युवकों पर हमला कर दिया। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। जिसमें लाठी डंडे व बैल्टो का इस्तेमाल हुआ। युवकों के दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट से वहां भगदड व अफरा तफरी मच गयी। संघर्ष की घटना के बाद दोनों गुटों के युवक मौके से फरार हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल डाली। इसी बीच दोनों पक्ष कार्यवाही की मांग को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार युवकों को हिरासत में लिया है। जिन्हे छुडाने के लिए थाने पर उनके परिजन जमा रहे।