रायबरेली। बखौफ दबंगों ने एक मकान के बाहर खड़ी बोलेरो में आग लगा कर उसे राख कर दिया।
जिले के गदागंज थाना क्षेत्र में दबंगों ने दरवाजे पर खड़ी बोलेरो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। खुलेआम घूमते दबंगों पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो अब पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कार मालिक रूप नारायण गदागंज थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि उनके घर के सामने खड़ी बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 33 एम 5895 में गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे बारिन गांव के रहने वाले दबंग दीप कुमार और प्रदीप कुमार ने आग लगा दी, इससे बोलेरो गाड़ी धू-धू कर जल गई ।
सुबह पीड़ित ने गदागंज पुलिस को दी, लेकिन गदागंज पुलिस ने दबंगों से सांठगांठ करके मामले में कोई कार्रवाई नहीं की । जनकपुर के रहने वाले रूपनारायण के अनुसार दीप कुमार और प्रदीप कुमार से उनका पहले से विवाद चल रहा था। एक दिन जब वह खेत में नाली बना रहे थे तो दबंग लोगों ने विरोध किया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद इन लोगों ने रात में आकर घर के सामने खड़ी बोलेरो को आग लगा दी इसमें कार और उसमें रखे कागजात जलकर राख हो गये।