खाद्य विभाग ने गांव से शहर तक चलाया आभियान, मचा हड़कंप

मोहम्मदपुर माफी में शादाब के यहां से मावा तथा मिश्रित दूध का एक-एक नमूना

Update: 2024-10-29 06:17 GMT

मुजफ्फरनगर। आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय  द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानो पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर खाद्य पदार्थो के सैपंल संग्रहित किये गए। इस दौरान 

आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा आम नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य/ पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त सहारनपुर मंडल सहारनपुर अशोक कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय मुजफ्फरनगर अर्चना धीरान तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर शिव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विगत दिवस को जनपद मुजफ्फरनगर में अभियान चलाकर ग्राम मोहम्मदपुर माफी में शादाब के यहां से मावा तथा मिश्रित दूध का एक-एक नमूना, मां अन्नपूर्णा फूड्स खतौली से स्नेक्स सास, एगलेस मेयोनेज़, मैगी मसाला, ग्रीन चिली सॉस, मेयोनेज़, लाल मिर्च पाउडर, सोया सॉस का एक-एक नमूना तथा बृजवासी डेरी रामपुरी गेट मुजफ्फरनगर से घी का एक नमूना संग्रहित किया गया।


इसके अतिरिक्त मोहम्मदपुर माफी में 100 किलोग्राम मावा मूल्य लगभग ₹ 25000 को विनष्ट कराया गया तथा लगभग 200 किलोग्राम मसाला कीमत लगभग 50000 रुपए तथा लगभग 700 लीटर सास मूल्य लगभग 73000 रुपए को जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 9 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रेषित किया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानव अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैभव शर्मा, विशाल चौधरी, सुनील कुमार, मनोज कुमार तथा खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।

Similar News