मथुरा। एसटीएफ की नोएडा ईकाई ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने मथुरा के नौझील इलाके में बावरिया गैंग से मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, बावरिया गैंग के सदस्य ऐक्सल फेंककर और हाइवे पर टायर पंक्चर करके सवारियों को उतारकर लूटपाट और रेप की वारदात को अंजाम देते थे। रामू हाईवे पर लूटपाट की मथुरा, अलीगढ़ और पलवल हरियाणा के आधा दर्जन मुकदमों में वांछित चल रहा था।
एसटीएफ ने मठभेड़ के जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है, उसका नाम रामू है। रामू बल्लभगढ़ फ़रीदाबाद निवासी है। रामू को कुख्यात बबलू बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य माना जाता है। रामू पर 50 हजार रुपये का इनाम था। मंगलवार देर रात मथुरा के नौझील इलाके में एसटीएफ की बावरिया गैंग के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रामू घायल हो गया. जिसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। रामू और उसके गैंग ने अन्य सदस्यों यमुना एक्सप्रेस वे, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पेरीफ़ेरल और केएमपी रोड पर कई घटनाओं को अंजाम दिया है।