खाकी के गुरूर में इंसानियत भूल बैठा कोतवाल

Update: 2020-09-29 16:39 GMT

हमीरपुर। खाकी का नशा कई बार इंसानियत को भी तार तार कर देता है। ऐसे ही एक मामले में खाकी के घमंड में चूर कोतवाल ने फरियादी महिला को लात मारकर भगा दिया। जिले की शहर कोतवाली के भीतर कोतवाल द्वारा महिला को लात मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। एसपी ने वीडियो को पुराना बताया है। हालांकि, उन्होंने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है।

बताया गया है कि शहर कोतवाली क्षेत्र में अंबेडकरनगर मोहल्ले की एक महिला की सब्जी व अन्य वस्तुओं की दुकान है। अप्रैल माह में लॉकडाउन के समय दुकानों को खोलने की मनाही थी। लेकिन आरोप है कि महिला गुपचुप तरीके से दुकान खोल रही थी। इसी आरोप में कोतवाल श्याम प्रताप पटेल महिला को पकड़कर कोतवाली ले गए। कोतवाली में महिला पुलिसकर्मियों के आगे गिड़गिड़ाती रही। लेकिन कोतवाल ने महिला की लात-घूंसों से पिटाई की।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीओ सदर अनुराग सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि कोतवाल की इस हरकत का वीडियो एक सिपाही ने अपने मोबाइल में कैद किया था, जिसे अब वायरल किया गया तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

Similar News