पांच सौ रुपये में मिल रही कोरोना की फर्जी रिपोर्ट

Update: 2020-10-05 05:27 GMT

इटावा। जिले के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव देने के लिए अवैध वसूली का मामला चर्चा का विषय बना है। इस गोरखधंधे में दलालों के साथ अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं।

मामला उस समय खुला जब इन दलालों ने रविंद्र नाम के सिपाही को 500 रुपये लेकर नेगेटिव रिपोर्ट दे दी। मामले को लेकर सिपाही ने सिविल लाइन थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज करवाया। बाद में इससे जुड़ा एक विडियो वायरल हुआ, जिसमें अस्पतालकर्मी एक शख्स से रिपोर्ट के लिए मोल भाव करते नजर आ रहा है। बताया गया कि जिला चिकित्सालय में ट्रूनेट मशीन लगी है, जिससे कुछ ही समय में रिपोर्ट मिल जाती है। इसी मशीन से रिपोर्ट के नाम पर 500 से लेकर 2000 रुपये लेकर बिना जांच रिपोर्ट देने के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं। मामले पर एसएसपी आकाश तोमर ने जांच के आदेश दिए और कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Similar News