सीबीआई संभालेगी हाथरस मामले की जांच

Update: 2020-10-10 16:29 GMT

लखनऊ । हाथरस मामले की जांच सीबीआई ने संभाल ली है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी जल्द ही जांच का कार्य शुरू कर देगी।

मामले को लेकर सियासी हल्ले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस केस की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी। 14 सितंबर को 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित तौर पर चार युवकों द्वारा गैंगरेप और इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पातल में 29 सितंबर को मौत को लेकर सरकार और पुलिस व प्रशासन कटघरे में है। घटना के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Similar News