होशियारपुर। हैवानियत की एक और वारदात में जिले के थाना टांडा के तहत एक गांव की हवेली से प्रवासी मजदूर की छह वर्षीय बच्ची का अधजला शव बरामद हुआ है।
लोगों ने हवेली में बच्ची का शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि दोपहर के वक्त गांव का ही एक व्यक्ति का पोता उनकी बेटी को बिस्कुट खिलाने के बहाने ले गया था। इसके बाद वह नहीं लौटी। पिता ने कहा कि आशंका है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को जलाकर खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया गया है। थाना टांडा के एसएचओ इंस्पेक्टर बिक्रम सिंह ने बताया कि पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बुधवार देर शाम यह घटना हुई।