लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र अगले महीने दीपावली के बाद बुलाने की तैयारी की जा रही है। माना जाता है कि इस संक्षिप्त सत्र में मौजूदा वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पास कराया जाएगा। साथ ही कुछ जरूरी निर्णयों संबंधित विधेयक भी दोनों सदनों से पास कराए जाएंगे।
कोरोना काल के बाद राज्य में आर्थिक गतिविधियों को सरकार ने तेज किया और सरकार के खजाने में पर्याप्त बढ़ोतरी हुई और अब त्योहारों का मौसम आ गया। इस कारण सरकार की आमदनी और बढ़ने की उम्मीद है। अब सरकार अनुपूरक बजट के जरिए निर्माण कार्यों व अन्य मदों में पैसा देगी ताकि इनकी निरंतरता बरकरार रखी जा सके। चूंकि अगले साल फरवरी में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट आना है और उसकी तैयारियां भी विभाग कर रहे हैं। ऐसे में इस दूसरे अनुपूरक बजट में केवल तात्कालिक जरूरतों की पूर्ति ही की जाएगी।