मुख्तार अंसारी के होटल गजल को किया ध्वस्त

Update: 2020-11-01 06:58 GMT

मऊ । रात में चेतावनी के बाद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी व बेटों के नाम से गाजीपुर में संचालित गजल होटल पर आज सुबह 6.38 बजे बुलडोजर चल गया ।

प्रशासन की टीम ने होटल के दूसरे तल, सीढ़ी व अन्य अतिक्रमण के हिस्से को एडीएम व एसपी सिटी की देखरेख ध्वस्त कर दिया। शनिवार को देर शाम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बोर्ड ने मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों की अपीलों को खारिज कर दिया था। इसके बाद प्रशासन की चेतावनी के बाद गजल होटल के नीचे दुकानों को को खाली कराने का कार्य शुरू कर दिया गया था। महुआबाग इलाके में पूरी रात इसे लेकर अफरा- तफरी मची रही। 

जिला प्रशासन सुबह होते ही गजल होटल पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण का काम शुरू कर दिया गया । आला अफसरों के साथ पुलिस, पीएसी व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पांच पोकलेन मशीनों द्वारा गजल होटल के ध्वस्तीकरण का कार्य किया गया। पूरे गजल होटल के आसपास का इलाका पुलिस छावनी बना रहा।

याद रहे कि बीते आठ अक्टूबर को गजल होटल को ध्वस्त करने का आदेश उप जिलाधिकारी प्रभास कुमार ने दिया था। एसडीएम कोर्ट ने गजल होटल के दूसरे तल, सीढी तथा अवैध हिस्सों को गिराने का आदेश दिया गया था। इस आदेश के बाद होटल संचालक ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद पुनः डीएम कोर्ट में अपील करने का आदेश जारी हुआ था। डीएम की अगुवाई में बोर्ड में मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों की अपील खारिज करते हुए एसडीएम के आदेश को बहाल कर दिया है। 

रविवार की सुबह होटल के ध्वस्तीकरण के समय एडीएम राजेश कुमार के आलावा सदर एसडीएम प्रभास कुमार, जखनियां एसडीएम सूरज यादव, अतरिक्त एसडीएम, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी ओजस्वी चावला, महमूद अली मौजूद रहे। सुबह 6 बजे महुआबाग तिराह से मिश्र बाजार तक बैरिकेडिंग कर वहां आवागमन रोक दिया गया। 

Similar News