हमारे राज जो काम दरोगा सौ रुपये लेकर करता था अब दस हजार में होता है : शिवपाल

Update: 2020-11-06 16:11 GMT

गोंडा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है ।

शिवपाल ने यहां कहा कि भाजपा सरकार का 100 दिनों में भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा झूठा साबित हुआ है। शिवपाल ने कहा कि हमारी सरकार सपा में जो काम दरोगा 100-500 और 1000 रुपए में करता था, अब उसी काम के लिए दारोगा 10 हजार रुपए देना पड़ता है। अगर झूठी रिपोर्ट हटवानी हो तो 50 हजार से एक लाख रुपए लगते हैं।

इटियाथोक में स्वागत समारोह के दौरान शिवपाल ने कहा कि देश और प्रदेश की स्थिति से आप सभी परिचित हैं। सरकार की नीतियों से सब लोग दुःखी हैं। सरकार का हर फैसला न देशहित में है और न जनता के हित के लिए है।

Similar News