मेरठ. उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. शासन प्रशासन के साथ ही राजनीतिक दल भी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. दावेदार भी अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं. इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के तहत ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान के माध्यम से निर्वाचन किया जाना है. निर्वाचन आयोग इस बार सभी चारों पदों पर एक ही दिन में मतदान कराने की तैयारी कर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे निर्वाचन की प्रक्रिया का सुगमता से अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण किया जा सकेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुतािबक एक ही दिन में चारों पदों पर चुनाव कराने को लेकर आयोग ने खाका तैयार कर लिया है. दावा किया जा रहा है कि एक दिन में चारों पदों के लिए निर्वाचन कराने से कार्मिकों की उपलब्धता और निर्वाचन सामग्री का प्रबंधन भी आसानी से हो जाएगा. इसपर चर्चा के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों की बैठक बुलाई और सबसे चर्चा की.