आंदोलन के नाम पर अराजकता हुई: एडीजी प्रशांत कुमार

Update: 2021-01-26 17:28 GMT

लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली सहित अलग-अलग जिलों के साथ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ट्रैक्टर रैलियां निकाली गईं। हालांकि, कई जिलों में रैली निकाल रहे पूर्व मंत्रियों व विधायकों को नजर बंद कर दिया गया। प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि अभी तक यूपी में कहीं भी हिंसा या अव्यवस्था की कोई खबर नहीं है। हमारे अधिकारी किसान नेताओं के लगातार संपर्क में हैं। कहीं भी अशांति नहीं है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी से लगे सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे भारी संख्या में किसान पुलिस के अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए। इस दौरान आंदोलन के नाम पर किसानों ने खूब आराजकता फैलाए। देखते ही देखते आंदोलित किसान दिल्ली लाल किला को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी लाल किले पर तलवारें लहराते नजर आए। वहीं पुलिस को प्रदर्शकारियों पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग कर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। 

Similar News