जो मोदी के साथ है सबको मारेंगे, एक और भाजपा विधायक को धमकी

Update: 2021-02-02 04:27 GMT

गौतमबुद्ध नगर। दादरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक तेजपाल नागर को व्हाट्सअप कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है। जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गी है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल, भाजपा विधायक द्वारा दादरी थाना पुलिस को एक लिखित शिकायत दी गई है।

तहरीर में उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को उनके मोबाइल पर 92-3156267120 से सुबह करीब साढ़े सात बजे से लेकर शाम करीब साढ़े 7 बजे तक कई बार व्हाट्सअप कॉल आई। जिसमें अज्ञात युवक द्वारा गाली गलौज करने के साथ ही उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। कॉलर ने कहा कि जो जो मोदी के साथ रहेगा, उन सब को मारेंगे।

Similar News