फांसी का इंतजार कर रही शबनम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

Update: 2021-03-05 03:44 GMT

बरेली। 2008 में अमरोहा के बामनहेड़ी गांव में प्रेमी संग मिलकर अपने माता-पिता समेत सात लोगों की हत्या करने के मामले में फांसी की सजा का इंतजार कर रही शबनम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

डेथ वारंट का इंतजार कर रही शबनम को बरेली जेल में क्वारंटीन में रखा गया है। शबनम की कोरोना जांच कराई गई थी और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जेल प्रशासन के अनुसार शबनम का डेथ वॉरंट कभी भी जारी हो सकता है। हालांकि बीच दोषी ने एक याचिका हाल में राज्यपाल के यहां भेजी है। यह लंबित हैं। अमरोहा जिले की घटना के बाद शबनम वहीं की जेल में लंबे वक्त रही। अब वह बरेली जेल में बंद है। हत्या के मामले में शबनम और उसके प्रेमी सलीम को फांसी की सजा सुनाई गई थी। बाद में शबनम को रामपुर की जेल में भेज दिया था। वहां उसकी एक फोटो वायरल होने के बाद उसे बरेली भेजा गया था। सलीम प्रयागराज की जेल में हैं।

Similar News