सभासद हिमांशु कौशिक ने आदर्श कालोनी में लगवाया आयुष्मान कार्ड कैंप

Update: 2025-01-12 09:59 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के वार्ड 41 आदर्श कालोनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभासद हिमांशु कौशिक जी के आवास पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप लगाया गया। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को योजना के लाभ बताए गए। कैंप में कार्ड बनाने से पहले 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभासद हिमांशु कौशिक ने बताया कि वृ(ावस्था में 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके वृ(जनों के लिए आयुष्मान भारत योजना पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आयुष्मान कार्ड के जरिए पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। इसका लाभ योजना के अंतर्गत पंजीकृत जनपद समेत देश के बड़े-बड़े शहरों के अस्पतालों में लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि घरों में निवास करने वाले 70 वर्षीय वृ(जन कार्ड बनवाकर आसानी से निःशुक्ल स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड में दर्शाई गई उम्र ही पात्र लाभार्थियों के लिए मान्य होगी। कैंप में 38 लोगों ने आयुष्मान कार्ड सफलतापूर्वक बनवाए। इस दौरान जितेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा। साथ में सभासद हिमांशु कौशिक, शिवांश शर्मा, श्यामचंद, राजेंद्र कुमार शर्मा, सुदेशना, प्रवीण गुप्ता, कश्मीरी देवी, सरला त्यागी, उर्मिला शर्मा, सरोज त्यागी, शिवकुमार, गोपाल अग्रवाल, विनय त्यागी, विश्वनाथ बंसल, अतर सिंह पाल, ओमवती, सुंदरलाल, डाक्टर दिनेश शर्मा, राजबाला, राधा रानी इत्यादि लोगों का विशेष योगदान रहा।

Similar News