महाकुंभ में जायेंगे किसान, नौचंदी में अतिरिक्त कोच जोड़ने की मांग
भाकियू ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दिया ज्ञापन, 14 जनवरी से प्रयागराज में होगा किसान चिंतन शिविर;
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर चौधरी नवीन राठी के नेतृत्व में मुख्य पदाधिकारियों सहित मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन का उद्देश्य भारतीय किसान यूनियन द्वारा 14 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक प्रयागराज में होने वाले किसान कुंभ वार्षिक चिंतन शिविर हेतु प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस में दिनांक 15 जनवरी 2025 को आवश्यकतानुसार अधिक डिब्बे/कोच जोड़ने हेतु रहा, जिससे कि किसानों और अन्य यात्रियों को भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
,आपको बता दे कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रत्येक वर्ष वार्षिक अधिवेशन चिंतन शिविर का आयोजन प्रयागराज में किया जाता है ज्ञापन के साथ मौखिक रूप से भी वार्तालाप कर जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी द्वारा यह मांग स्टेशन अधिक्षक से की गई स्टेशन अधीक्षक द्वारा आश्वस्त कराया गया कि व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी और किसी को भी असुविधा नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी हरिओम त्यागी जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी जिला महासचिव मनीष अहलावत जिला उपाध्यक्ष मदर पाल सिंह सहरावत संजीव बालियान मांडी कुलदीप सिरोही विक्रांत चौधरी सुभाष ककरान आदि उपस्थित रहे