नगरपालिका ने बिजली विभाग को दिया हाईटेंशन झटका, मांगे अपने 18 करोड़
टाउनहाल में कार्यालय चलाने और शहर में दस बिजलीघरों पर बकाया टैक्स जमा कराये जाने को लेकर जारी किया नोटिस;
मुजफ्फरनगर। विद्युत उपभोक्ताओं से अपना बकाया पैसा वसूलने के लिए लाइन कट कर बत्ती गुल कर रहे विद्युत विभाग को अब नगरपालिका परिषद् ने हाईटेंशन झटका देने का काम किया है। पालिका प्रशासन ने बिजली विभाग के टाउनहाल में चलाये जा रहे दफ्तर के साथ ही शहरी क्षेत्र में चल रहे दस बिजली घरों पर बकाया करीब 18 करोड़ रुपये का टैक्स और किराया तत्काल जमा कराये जाने के लिए एक्सईएन को भुगतान नोटिस जारी कर दिया है। पालिका की इस कार्यवाही से विद्युत विभाग में हलचल मची है।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत विद्युत वितरण नगरीय खण्ड प्रथम के अधिशासी अधिकारी का कार्यालय पालिका मुख्यालय टाउनहाल की बिल्डिंग में चलाया जा रहा है। यह कार्यालय पालिका से विद्युत विभाग द्वारा किराये पर लिया गया है, लेकिन इसका किराया नहीं जमा कराया गया है। इसी प्रकार पालिका की भूमि पर शहरी क्षेत्र में नगरीय खण्ड के अन्तर्गत चलाये जा रहे दस बिजली घरों से गृह और जल कर के रूप में टैक्स भी पालिका को नहीं दिया जा रहा है। इसी को लेकर अब पालिका प्रशासन ने विद्युत विभाग से अपना बकाया टैक्स का पैसा जमा कराये जाने के लिए नोटिस जारी करते हुए जोर का झटका धीरे से देने का काम किया है। इसमें एक वित्तीय वर्ष में विद्युत विभाग को पालिका ने 73 लाख 34 हजार 420 रुपये का बकायादार बनाया है और 31 मार्च 2025 तक नगरीय खण्ड कार्यालय और विद्युत सब स्टेशनों पर बकाया तय करते हुए रकम जमा कराये जाने के लिए एक सप्ताह के भीतर एक्सईएन नगरीय खण्ड डीसी शर्मा से जवाब तलब किया है। यह नोटिस टाउनहाल स्थित एक्सईएन कार्यालय को पालिका की ओर से उपलब्ध कराया गया तो विभाग में हलचल मच गई है।
पालिका के टैक्स विभाग की ओर से बकाया राजस्व वसूली के लिए अभियान छेड़ते हुए बड़े बकायादारों को निशाने पर लिया जा रहा है, इसी कड़ी में विद्युत विभाग को भी लपेटे में ले लिया गया है। कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव की ओर से विद्युत वितरण नगरीय खण्ड प्रथम के एक्सईएन को इसके लिए नोटिस भेजा गया है। इसमें टाउनहाल कार्यालय पर किराये के रूप में पालिका का 04 करोड़ 39 लाख 49 हजार 829 रुपये का बकाया जमा कराने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इस खण्ड के अन्तर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र के बिजली घरों जनकपुरी विद्युत सब स्टेशन पर 04 करोड़ 66 लाख 99 हजार 120 रुपये, रामलीला टिल्ला विद्युत सब स्टेशन पर 66 लाख 46 हजार 268 रुपये, गऊशाला विद्युत सब स्टेशन पर 38 लाख 86 हजार 152 रुपये गांधी कॉलोनी विद्युत सब स्टेशन पर 27 लाख 96 हजार 768 रुपये, सिविल लाइन दक्षिणी विद्युत सब स्टेशन पर 01 लाख 51 हजार 890, लद्दावाला जिला अस्पताल विद्युत सब स्टेशन पर 33 लाख 29 हजार 728 रुपये, विद्युत स्टेशन नम्बर 2503 सिविल लाइन पर 19 लाख 49 हजार 314 रुपये, आर्यपुरी विद्युत सब स्टेशन पर 30 लाख 64 हजार 612 रुपये, विद्युत सब स्टेशन नम्बर 2501 सिविल लाइन दक्षिणी पर 24 लाख 39 लाख 204 रुपये और पटेलनगर मंडी समिति विद्युत सब स्टेशन पर 06 करोड़ 42 लाख 04 हजार 536 रुपये का टैक्स बकाया होने के कारण यह रकम जमा कराये जाने के लिए कहा गया है। पालिका ने टाउनहाल कार्यालय और दस बिजली घरों पर किराया तथा टैक्स के रूप में कुल 17 करोड़ 91 लाख 17 हजार 421 रुपये के बकाया की मांग विद्युत विभाग से की है।
48 साल से विद्युत विभाग ने पालिका को नहीं दिया टाउनहाल कार्यालय का किराया
मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग का पालिका की टाउनहाल बिल्डिंग में कार्यालय 1976 से पालिका से किराया अनुबंध के आधार पर चलाया जा रहा है, लेकिन किराया अनुबंध होने के बाद से आज तक विद्युत विभाग ने एक्सईएन नगरीय खण्ड प्रथम कार्यालय का भुगतान पालिका को नहीं किया है। इन बीते 48 सालों में पालिका ने कई बार विद्युत विभाग से अपना बकाया किराया मांगा है, लेकिन हर बार यह राजनीतिक दबाव में ठण्डे बस्ते में चला जाता रहा है। इस बार फिर से यह कवायद की गई है। कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव द्वारा जारी किये गये नोटिस में भी इसका उल्लेख किया गया है। इसके अनुसार टाउनहाल बिल्डिंग में चलाये जा रहे किराये का भुगतान पालिका को विद्युत विभाग ने 1976 से ही नहीं किया है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में चल रहे दस बिजलीघरों में से किसी भी सम्पत्ति के लिए विद्युत विभाग ने कभी भी गृह या जल कर पालिका को भुगतान नहीं किया है। कर विभाग ने विद्युत विभाग से बकाया भुगतान मांगते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इस बकाया राशि को विद्युत विभाग समायोजित कराना चाहता है तो इसकी लिखित सहमति एक सप्ताह में उपलब्ध कराये ताकि समायोजन की कार्यवाही पूर्ण कराई जा सके।