एम.जी. पब्लिक स्कूल में शिक्षा में कला एकीकरण पर कार्यशाला आयोजित
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय के प्राइमरी और माध्यमिक विंग के 60 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया;
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् ;सीबीएसईद्ध द्वारा चलाये जा रहे कपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ;सीबीपीद्ध के अन्तर्गत शिक्षा में कला का एकीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के प्राथमिक एवं माध्यमिक विंग के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा प्रतिभाग कर कला के माध्यम से पाठन-पाठन के प्रत्येक विषय को रोचक बनाने के गुर सीखे।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि सीबीएसई देहरादून रीजन के तत्वावधान में रिसोर्स पर्सन डॉ. मृणालिनी अनंत और अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विंग के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए क्षमता संवर्धन कार्यशाला में शिक्षा में कला का एकीकरण विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षा के प्रत्येक विषय और पाठ्यक्रम को कला के माध्यम से रचनात्मक और रोमांचक बनाते हुए सरल स्वरूप में विद्यार्थियों तक पहुंचाने के गुर सिखाये गये।
रिसोर्स पर्सन के द्वारा बताया गया कि विभिन्न विषयों के साथ कला को एकीकृत करते हुए किस प्रकार से पठन-पाठन के वातावरण को एक स्मूथ वे प्रदान किया जा सकता है। गणित जैसे जटिल विषयों में कला का एकीकरण हम किस प्रकार करते हुए विषय को रोचक बना सकते हैं। शिक्षक व शिक्षिकाओं को विद्यार्थियों के साथ संवेदनशील संबंध बनाने और उनकी प्रतिभा को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए पाठ्यक्रम को सरल बनाने के लिए अभिनव प्रयोग करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रधानाचार्या ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के प्राइमरी और माध्यमिक विंग के 60 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया। इससे विद्यालय में नर्सरी से कक्षा-8 तक के विद्यार्थियों को लाभान्वित करने में मदद मिलेगी। शिक्षा में पाठ्यक्रम बनाने के लिए किये जा रहे रचनात्मक प्रयोग विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्बंधों को प्रगाढ़ बनाने के साथ ही कक्षाओं में शिक्षा के लिए रोचक वातावरण बनाने में भी सहायक साबित हो रहे हैं। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने सीबीएसई रिसोर्स पर्सन के रूप में पधारे डॉ. मृणालिनी अनंत और अनिल कुमार गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।